प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 26 -- प्रतापगढ़। आगामी त्यौहारों मोहर्रम, सावन मास, कांवड़ यात्रा, नागपंचमी और रक्षाबंधन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार को पुलिस लाइन में विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं जिले के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें डीएम शिव सहाय अवस्थी ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल और स्वच्छ वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार पर अफवाहों और झूठी खबरों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी और उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ताजिया की उंचाई इतनी हो कि उसे ले जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो। मातम मनाने के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग न करें। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं लेकिन, त्योहारों में ...