रुद्रपुर, अगस्त 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। काशीपुर बाईपास रोड चौड़ीकरण से प्रभावित व्यापारी रविवार को देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल के नेतृत्व में मेयर विकास शर्मा से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने त्योहारों को देखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थगित करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि सड़क के मध्य से दोनों ओर 22.5 मीटर चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिससे वर्षों से कारोबार कर रहे लोगों को भारी नुकसान होगा। उन्होंने मांग की कि सड़क की चौड़ाई यथासंभव कम की जाए और विस्थापित व्यापारियों के पुनर्वास की व्यवस्था हो। मेयर ने आश्वासन दिया कि वे जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से वार्ता कर हरसंभव राहत दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के विकास और व्यापारियों के हितों का समान रूप से ध्यान रखा जाएगा। प्...