शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर डीएम को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अपूर्व सिंह को दिया गया। कहा गया कि व्यापार मंडल सड़क पर अतिक्रमण का विरोधी है, लेकिन होली और ईद का त्योहार आ रहा है। ऐसे में अतिक्रमण करने वालों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान त्योहारों तक स्थगित रखा जाए। व्यापार मंडल ने मांग कि अपनी दुकानों को सजाएं, लेकिन सड़क पर सामान रखें। ज्ञापन देने से पहले उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक बहादुरगंज स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल ने हमेशा जिला प्रशासन का हर सम्भव सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि स्वयं व्यापार मंडल का प्रांतीय नेतृत्व अतिक्रमण का विरोधी रहा है और समय समय पर अतिक्रमण न हो, इसके लिए संगठन की समीक्षा बैठकों में ...