मुरादाबाद, फरवरी 9 -- कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी पर्वों को लेकर वार्ता की गई और क्षेत्रीय लोगों से समस्या को लेकर चर्चा की, जिसमें वर्तमान स्थिति के बारे में विचार करते हुए समस्याओं का संज्ञान लिया गया। रविवार को आयोजित बैठक में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों और संभ्रांत लोगों के साथ आगामी पर्वों को लेकर विशेष वार्ता की। जिसमें सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की वर्तमान और पूर्व की स्थिति को बताया। कोतवाली प्रभारी ने रिकॉर्ड में दर्ज समस्याओं के बारे में वर्तमान स्थिति का जायजा लिया, जिस पर कई मामलों को संज्ञान में लेते हुए उनके समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई अराजक तत्व किसी हिंसा को भड़काने का काम करता है तो प्रशासन का सहयोग करें ताकि उसे समस्य...