झांसी, फरवरी 24 -- झांसी,संवाददाता आगामी त्योहारों को लेकर जिलाधिकाी अविनाश कुमार व एसएसपी सुधा सिंह ने बैठक की। विकास भवन सभागार में होलिकोत्सव, रमजान माह, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व और त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के सम्बन्ध में बैठक ली, जिसमें हिन्दू और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ गणमान्य नागरिक, पुलिस जिला प्रशासन व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल उप जिला अधिकारी,क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं अधिशाषी अधिकारी निकाय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी प्रयागराज महाकुम्भ के विशेष आयोजन से जुड़े हैं, जिसका समापन आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इसी तरह, चन्द्र दर्शन के आधार पर 01/02 मार्च से रमजान माह प्रारम्भ हो रहा है, फिर 13 को होलिका दहन...