सुल्तानपुर, मार्च 9 -- सुलतानपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में होली, ईद-उल-फितर को लेकर शांति-कानून व्यवस्था की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में कराने और कराने की अपील की गई। सभी को नियम कानूनों से भी संबंधित जानकारी भी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि पुलिस क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी संयुक्त रूप से रूटमार्च करना सुनिश्चित करेंगे। होली के दिन नदी घाटो पर स्नान पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। घाटों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार का जुलूस आयोजन आदि बिना अनुमति के न किया जाय। होलिका दहन-होली में प्रयुक्त होने वाले डीजे मालिकों को पहले से ही अवगत करा दिया जाय कि बिना अनुमति के डीजे प...