अमरोहा, अगस्त 27 -- आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर मंगलवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस ने आम लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग मांगा। सीओ अंजली कटारिया ने सर्किल दरोगाओं को शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। कहा कि आगामी गणेश चतुर्थी व अन्य त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाएं। सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। इस दौरान डा.राजीव शुक्ला, ग्राम प्रधान ओमकार सैनी, अंकुर नागर, सरताज अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...