एटा, फरवरी 25 -- सोमवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों पर शांति और व्यवस्थाएं बनाए रखने के उद्देश्य से सभी विभागों के अधिकारियों एवं सामाजिक लोगों के अलावा धर्मगुरूओं के साथ बैठक की। डीएम प्रेमरंजन सिंह ने कहा कि 26 फरवरी दिन बुधवार को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। 27 फरवरी दिन गुरुवार को जलेसर में उर्स का आयोजन होगा। मार्च में रमजान शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा 13 से 15 मार्च के बीच होली का त्योहार मनाया जाएगा। मार्च के आखिरी समय में आखिरी जुमे की नमाज अदा की जाएगी। अगले माह में चैत्र नवरात्र भी शुरू हो रहे है। सभी पर्व एवं त्योहारों पर आपसी सौहार्द के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश ज...