लातेहार, अक्टूबर 10 -- लातेहार,संवाददाता। आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. मोइन अख्तर के नेतृत्व में गुरुवार को लातेहार शहरी क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया गया। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर पुराने आलू को रासायनिक प्रक्रिया से नया बनाने की चर्चा के बाद विभाग ने इसकी सच्चाई जांचने के लिए कार्रवाई की। जांच दल ने बाजार टांड़ स्थित थोक व्यापारी सुरेश प्रजापति और गोविंद प्रसाद साहू सहित बाइपास क्षेत्र के खुदरा दुकानदारों से आलू के नमूने एकत्र किए। सभी नमूनों को रासायनिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। निरीक्षण के क्रम में थाना चौक के पास दो दुक...