लखीसराय, सितम्बर 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व को लेकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेल डीएसपी मोहम्मद एजाज ने सोमवार को अपने दल-बल के साथ किऊल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को माईकिंग के जरिये यात्रियों को जागरूक करने का दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान रेल डीएसपी ने यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह, चैन लिफ्टर और जेबकतरों से सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने यात्रियों से अपील की हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें और अजनबियों से हमेशा सतर्क रहें।रेल डीएसपी ने कहा कि पर्व-त्योहारों में ट्रेन में यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ जाती है, जिसका फायदा उठाकर...