बिजनौर, अक्टूबर 14 -- आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र शहर कोतवाली क्षेत्र में बढ़ने वाली भीड़ और बाजारों में लगने वाले जाम को देखते हुए बिजनौर पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन करें, ताकि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। यातायात व्यवस्था संबंधी सूचना के अनुसार, त्योहारों के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर वाहनों के आवागमन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। यातायात पुलिस ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी व्यापारिक सामग्री की आपूर्ति रात्रि के समय ही सुनिश्चित करें, ताकि दिन के समय बाजारों में भीड़ और जाम की स्थिति न बने। यातायात पुलिस ने नागरिकों से कहा है कि वे निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें और सहयोग दें,...