हापुड़, अक्टूबर 9 -- आने वाले दिनों में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बाजारों में सुरक्षा के इंतजाम परखने के लिए डीएम अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बुधवार को पैदल गश्त की। इस दौरान अधिकारियों ने निर्देश दिया कि बाजार में निरंतर गश्त की जाए। मनचलों और अपराधिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रख रही है। इस दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में भी जानकारी दी। बुधवार रात को डीएम अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शहर के दिल्ली रोड, गढ़ रोड, चंडी रोड, गोल मार्किट, सर्राफा बाजार में पैदल गश्त की। इस दौरान पुल...