बदायूं, अगस्त 27 -- आगामी त्योहारों के मद्देनजर सीओ कर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च किया। कोतवाली से शुरू हुआ मार्च बाजार विल्सनगंज, तहसील गेट, पठान टोला, मीरा साहब और अकबराबाद चौराहे पर होते हुए कोतवाली पहुंच कर समाप्त हुआ। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने नागरिकों से त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था, आपसी भाईचारा बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। साथ ही यह भी संदेश दिया कि यदि किसी ने समाज में वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की तो प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा। थाना प्रभारी ने लोगों से असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा।

हिंदी हिन्...