अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। रविवार शाम को मंडलायुक्त संगीता सिंह, डीआईजी प्रभाकर चौधरी व एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर में पैदल गश्त किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, एसपी देहात अमृत जैन, एएसपी व सीओ प्रथम मयंक पाठक भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...