बहराइच, अक्टूबर 1 -- बहराइच।। कलेक्ट्रेट सभागार में त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने नगर पालिका परिषद, बहराइच के सभासदों के साथ आयोजित बैठक की। सुझाव दिया कि त्योहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए वार्डों में हेल्पडेस्क की स्थापना की जाय। पुलिस अधीक्षक ने सभासदों को सुझाव दिया कि चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में आमजन में व्याप्त भ्रम को दूर करने में सहयोग प्रदान करें। वार्डवासियों को अस काब के लिए जागरूक करें कि वह झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ नागरिकों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है। नगर सहित जिले के सभी क्षेत्रों में मेरे व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा गश्त की जा रही है। अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर...