मेरठ, अक्टूबर 10 -- कमिश्नर डॉ. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि मंडल के किसी भी जिले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो तो तुरंत सूचना दी जाए। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। गुरुवार को कमिश्नर और डीआईजी ने मंडल, रेंज के सभी डीएम, एसएसपी के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। कमिश्नर और डीआईजी ने कहा सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाले असामाजिक तत्वों और आपराधिक कृत्यों पर पैनी नजर रखी जाए। तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पॉक्सो, गैंगस्टर, माफिया जैसे आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों...