कुशीनगर, सितम्बर 16 -- कुशीनगर। नवरात्र, दशहरा से लगायत दीपावली व छठ पर्व को लेकर कुशीनगर पुलिस पहले से अलर्ट मोड में है। इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने रोड मैप तैयार किया है। इसमें पंडाल में मूर्ति स्थापना के लिए मूर्तिकारों से खरीदारी कर लाने से लगायत विसर्जन तक सबकी जिम्मेदारी तय की गई है। इससे कि त्योहारों पर सभी पक्षों में आपसी सामाजिक सौहार्द को कायम रखा जा सके। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पिछले साल पडरौना के छावनी में मूर्ति लाने के दौरान हुए पथराव से सबक लेकर पूरी तरह सजग व अलर्ट हैं। एसपी ने त्योहारों को लेकर रोड मैप तैयार किया है। पुलिस कर्मियों में जिले में लगने वाले पंडालों की सूचना संचालकों को पहले पुलिस व तहसील प्रशासन को देने तथा पंडाल में वालंटियरों की चौबीस घंटे की सुरक्षा को लेकर नियुक्त करने की सूची पुलिस को देने का...