भभुआ, अगस्त 30 -- साड़ी में शिफॉन, जोमैटो, फेंडी, सिल्क, नेट, विशाल, लक्ष्मीपति तो रेडीमेड में फैंसी कुर्ती, घाघरा, गाउन जैसे मेल मंगाया युवा-युवतियों की पसंद का ज्यादा ख्याल कर रहे हैं भभुआ शहर के कारोबारी रेडीमेड एवं कपड़ा व्यवसाई ब्रांडेड से ज्यादा चर्चित कपड़ों की किए हैं मांग अक्टूबर माह में संपन्न हो जाएंगे सभी त्योहार 22 सितंबर से शुरू होगा शारदीय नवरात्र 01 अक्टूबर को नवरात्र की होगी पूजा 02 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी 10 अक्टूबर को करवाचौथ का रखेंगे व्रत 18 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा 20 अक्टूबर को दीपावली पर्व मनेगा 23 अक्टूबर को भाईदूज मनाया जाएगा 27 अक्टूबर को छठ व्रत का अर्घ्य देंगे (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। दशहरा, धनतेरस, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहार को देखते हुए व्यापारी पहले से ही सामानों के ऑर्...