सुल्तानपुर, जुलाई 31 -- दोस्तपुर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बुधवार देर रात दोस्तपुर थाना क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कादीपुर क्षेत्राधिकारी विनय गौतम और थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौराहे स्थित पुलिस बूथ का मुआयना किया और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, गणेश प्रतिमा विसर्जन व चेहल्लुम जैसे पर्वों को शांति व सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर चिन्हित अपराधियों, जिलाबदर बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी नजर रखी जाए। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों से पूर्व...