बोकारो, सितम्बर 15 -- चास अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को सिविल डिफेंस की ओर से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। यह आयोजन दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा इत्यादि में बढ़ते हुए भीड़ को देखते हुए किया गया। इस दौरान बोकारो व चास शहरी क्षेत्र के साथ देहात क्षेत्रों में हो रहे पूजा समिति सदस्यों तथा पंडाल के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण मिला। अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा (भारतीय प्रशासनिक सेवा) ने कार्यक्रम की शुरुआत किया। कहा कि पूजा हर व्यक्ति के आस्था से जुड़ा है। जिसे हमलोग उल्लास के साथ मनाते हैं। इस समय आपको पूरी तरह से सावधान एवं तत्पर रहना होगा, जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो। सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन डॉक्टर एस पी वर्मा ने भीड़ नियंत्र...