रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। आगामी त्योहारों के अवसर पर सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को गोला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवल कुमार तथा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह ने कई दुकानों और प्रतिष्ठानों की गहन जाँच की। निरीक्षण के दौरान काकू मिष्ठान से पेड़ा तथा गृहस्थी स्टोर से हल्दी का नमूना जप्त किया गया। इन नमूनों को रासायनिक जाँच के लिए राज्य खाद्य जाँच प्रयोगशाला राँची भेजा गया है। अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि खाना बनाने में साफ पानी का उपयोग करें, कर्मियों की व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें। एफएसएसएआई मानक वाले खाद्य पदार्थ ही प्रयोग में लाएँ। उच...