हापुड़, नवम्बर 8 -- त्योहारों के सीजन में रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो ने कमाई में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दीपावली प्रोत्साहन योजना के 12 दिनों में हापुड़ डिपो को 3 करोड़ 84 लाख की कमाई हुई है। कमाई में हापुड़ डिपो ने गाजियाबाद रीजन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। त्योहारों से रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो द्वारा सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चलाई गईं। अतिरिक्त बसें चलाकर लोकल एवं लंबे रुट पर यात्रियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई गई। 12 दिन दीपावली प्रोत्साहन योजना चली। त्योहारों में इस बार हापुड़ डिपो की बल्ले बल्ले रही। हापुड़ डिपो को 12 दिन में 3 करोड़ 84 लाख रुपये की कमाई हुई है। यह कमाई गाजियाबाद रीजन के सभी डिपो में अधिक है। डिपो का कमाई में पहला स्थान आया है। प्रतिदिन सबसे अधिक किलोमीटर, सबसे अधिक प्रति बस कमाई प्राप्त की गई है। -वेतन से अलग ...