पटना, सितम्बर 1 -- पर्व-त्योहार के दौरान बिहार के विभिन्न शहरों से देश के अन्य राज्यों में चलने वाली बसों का किराया तय कर दिया गया है। इन बसों में लोगों को सामान्य दिनों की तुलना में कम पैसे देने होंगे। परिवहन विभाग ने भागलपुर-अंबाला रूट के लिए एसी स्लीपर बस के किराये में 1,113 रुपये की छूट दी है। इस रूट पर बस का भाड़ा 3,603 रुपये है, लेकिन यात्रियों को मात्र 2,490 रुपये देने होंगे। इसी तरह नॉन-एसी बस के लिए 632 रुपये की छूट तय की गई है और यात्रियों को 1490 रुपये देने होंगे, जबकि बस का भाड़ा 2,122 रुपये है। पटना से दिल्ली के लिए एसी बस के किराये पर सरकार 619 रुपये सब्सिडी वहन करेगी। एसी बस का किराया 1,873 रुपये है, जिसमें यात्री को मात्र 1,254 रुपये देंगे। इसी तरह नॉन-एसी बस के किराए पर 394 रुपये छूट दिया जाएगा। यात्रियों को 1,133 रुपये कि...