संतकबीरनगर, अक्टूबर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में दीपावली व छठ पर्व को लेकर अब ट्रेन व बसों में परदेशियों के घर वापसी आने के कारण भीड़ बढ़ गई है। इससे रेलवे स्टेशन व मेहदावल बाईपास पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। सामान्य दिनों में रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन एक हजार के लगभग लोगों के आने जाने का सिलसिला लगा रहता था अब यह संख्या बढ़ कर दो गुनी हो गई है। यही हाल रोडवेज बसों का है। बाहर से आने वालों की संख्या अधिक हो गई है। जिससे टैक्सी स्टैंड पर वाहनों के इंतजार में लोग खड़े होते नजर आ रहे हैं। इन दिनों सबसे अधिक गोरखधाम, वैशाली व आम्रपाली एक्सप्रेस में भीड़ हो रही है। जैसे ही ये ट्रेनें रेलवे स्टेशन पर रुकती हैं वैसे ही यात्रियों के उतरने की संख्या काफी अधिक हो जारही है। इन परदेशियों में सबसे अधिक दिल्ली, मुं...