महाराजगंज, नवम्बर 14 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल में लगातार राजनीतिक समस्या, मौसम की मार और आंदोलनों की वजह से राजस्व को खूब चपत लगी। वाहनों के कम जाने के कारण सोनौली सटे बेलहिया के भंसार को खूब नुकसान हुआ। लेकिन इस बार त्योहारों ने स्थितियों को बदल दिया है। इस तीन महीने में ही भंसार ने 27 अरब 75 करोड़ रुपये राजस्व का संग्रह किया है। इस वित्तीय वर्ष के तहत सावन से अश्विन माह तक कार्यालय को मिले लक्ष्य का यह 97.15 फीसदी उपलब्धि है। बेलहिया भंसार अधिकारी और कार्यालय के प्रमुख सूचना अधिकारी संतोष कुमार न्यौपाने के अनुसार सावन में 8 अरब 84 करोड़ 84 लाख 90 हजार राजस्व का लक्ष्य मिला था, जिसके मुकाबले 9 अरब 2 करोड़ 94 लाख 34 हजार रुपये संग्रह किया गया है। प्रतिशत के हिसाब से यह लक्ष्य का 102.05 प्रतिशत है। इसी तरह भाद्र महीने में 9 अरब ...