हापुड़, अक्टूबर 16 -- दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा मेले को देखते हुए गंगानगरी में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है। त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। गढ़ पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है, वहीं संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। गुरुवार को सीओ स्तुति सिंह ने इंस्पेक्टर मनोज बालियान और पुलिस टीम के साथ गढ़ चौपला, तहसील रोड, मीरा रेती और प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि त...