बिजनौर, अक्टूबर 13 -- थाना नगीना देहात प्रांगण में पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। रविवार को थाना नगीना देहात में शांति समिति की बैठक को संबोधित करते थाना नगीना देहात प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने आगामी त्यौहारों को लोगों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान किया। इस मौके पर कोई नई परंपरा ना शुरू की जाये। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। किसी भी उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने कहा जहां तक उनकी जानकारी में है। क्षेत्र में शांति और अमन के साथ शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाते आ रहे हैं। उन्होंने उन युवाओं से सावधान रहने को कहा जो युवा नशा करके शरारत करते है। उसको अपने स्तर से समझा दे नहीं मानता है तो पुलिस का सहय...