मेरठ, जून 5 -- मेरठ। गंगा दशहरा और ईद को लेकर जिलेभर में चौकसी बढ़ा दी गई है। बुधवार को एडीजी जोन भानु भास्कर ने डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को साथ लेकर संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च निकाला और आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। फ्लैगमार्च बेगमपुल स्थित आबूलेन चौकी से शुरू हुआ जो सोतीगंज, भैंसाली बस अड्डा, जली कोठी, रेलवे रोड चौराहा, घंटाघर, वैली बाजार, सर्राफा बाजार पहुंचा। यहां एडीजी ने कुछ कारोबारियों से बात की और क्षेत्र के हालातों पर चर्चा की। फ्लैगमार्च वापस घंटाघर पहुंचकर समाप्त हुआ। फ्लैगमार्च के दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। फ्लैग मार्च के बाद एडीजी ने अधिनस्थों के साथ बैठक की। फ्लैगमार्च में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र के अलावा एडीजी के स्टाफ आफिसर सूक्ष्म प्रक...