एटा, अक्टूबर 25 -- एटा। दीपोत्सव समापन के बाद शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोग काम काज पर लौटने के लिए सफर पर निकले, लेकिन रोडवेज बस स्टैंड सुबह से दोपहर तक लोकल रूटों समेत लंबे रूटों की बसों की बेहद कमी होने से यात्री घंटों इंतजार में खड़े रहे। जिससे उन्हे खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड पर बस के पहुंचते ही सवारियां एक साथ सीट हासिल करने के लिए दौड़ पड़ती। उसके बाद शुरू हो जाती सीट पाने की कवायद। शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक कई हजार यात्री बसों के इंतजार में खड़े रहे। लेकिन बसों की बेहद कमी बनी रहने से सभी रूट की सवारियों को कई-कई घंटों तक बसों के लिए इंतजार करना पड़ा। घंटों तक इंतजार करने के बाद भी बस न मिलने के कारण यात्रियों को पहले से भरकर आ रही अन्य डिपो की बसों के पीछे दौड़ते हुए देखा ...