आगरा, अक्टूबर 27 -- त्योहारों के समापन के साथ ही छावनी परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सोमवार से हर बाजार, हर रोड दिखे सुंदर अभियान के तहत सड़क और फुटपाथ पर कब्जा जमाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले चरण में सदर बाजार और नौलखा क्षेत्र को चुना गया है, जहां पर दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। छावनी परिषद ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जब्त किया गया सामान अब दोबारा वापस नहीं मिलेगा। इसके अलावा, टीओ चार्ज के अनुसार भारी-भरकम जुर्माना भी वसूला जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी ताकि यातायात और राहगीरों का आवागमन सुचारू रहे। जिससे बाजार स्वच्छ और आकर्षक दिखें। छावनी परिषद की टीम ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि दुकान की सीमा से बाहर कोई भी सामान न रखें। ब...