मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। त्योहारों के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णत: रोक लगाने की तैयारी है। इसको लेकर रविवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक 'स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव 2025 का आयोजन होना है। डीएम ने कहा कि इस अभियान को शहर व गांवों को स्वच्छ, सुंदर व सुव्यवस्थित बनाने के लिए जनांदोलन का स्वरूप दें ताकि समाज को वास्तविक लाभ मिल सके। अभियान के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के साथ ही अन्य गतिविधियां की जाएंगी। नवरात्र के दौरान पूजा पंडाल, मंदिर, मेला परिसर व अन्य धार्मिक-सामाजिक आयोजनों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक होगी। पूजा समितियों को इसके लिए प्रेरित ...