लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता त्योहारों में लोगों को अच्छी गुणवत्ता की मिठाइयां और अन्य खाद्य पदार्थ मिलें, इसके लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन आयुक्त रोशन जैकब ने हर जिले में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश दिए हैं कि 17 अक्तूबर तक भंडारण इकाइयों, अस्थाई भट्ठी, मंडी, निर्माण इकाई, कोल्ड स्टोरेज आदि की जांच के लिए अभियान चलाया जाए। खाद्य व पेय पदार्थ विशेषकर- खोया, पनीर, दूध, घी, मिठाई, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल व वनस्पति, रंगीन मीठे खिलौने आदि में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम की जाए। वहीं, 18 से 23 अक्तूबर तक बाजार में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों की सतत निगरानी रखने के लिए कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...