गढ़वा, सितम्बर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा एवं दशहरा त्यौहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में डीसी दिनेश यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अमन कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के गणमान्य नागरिकों से उनके क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा के संबंध में जानकारी ली गई। अधिसंख्य नागरिकों ने बताया कि उनके प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से सभी समुदाय आपस में मिलकर हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं। किसी भी प्रकार की हमारे बीच आपसी द्वेष या तनाव का माहौल नहीं है। डीसी ने खुशी व्यक्त करते हुए इसी प्रकार...