मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरनगर। करवाचौथ समेत अन्य त्योहारों नजदीक आते ही खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। बुधवार को उमड़ी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। जगह-जगह वाहनों की कतारें लग रही। लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। बुधवार को शहर के अंसारी रोड, सदर बाजार, भगतसिंह रोड, रूड़की रोड ,प्रकाश चौक व शामली रोड सहित सहित विभिन्न मार्गो पर भीषण जाम देखने को मिला। स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को सुबह से ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारों को लेकर बाजारों में लगी अस्थायी दुकानों और सड़क पर खड़ी गाड़ियों ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। स्थानीय दुकानदारों ने भी शिकायत की है कि ट्रैफिक अव्यवस्था के कारण ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कई चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में ही वाहन चालक घंट...