एटा, अक्टूबर 12 -- त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही आम आदमी की जेब पर महंगाई का भारी बोझ पड़ गया है। फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने त्योहारों में खपत बढ़ने का फायदा उठाते हुए सब्जियों के दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं। जिससे रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। मुनाफाखोरों की इस मनमानी ने जीएसटी कम होने के बावजूद खुदरा महंगाई को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। शहर के बाजारों में सब्जियों के दाम में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक सब्जियों के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं। जो आलू कुछ ही समय पहले 12 प्रति किलो बिक रहा था, वह अचानक बढ़कर 20 से 21 प्रति किलो तक पहुंच गया है। फूलगोभी के रेट में सर्वाधिक उछाल आया है।Rs.35 सेRs.40 प्रति किलो बिकने वाली फूलगोभी अब 75 सेRs.80 प्रति किलो तक बिक रही है। पत्ता गोभी भीRs.40 प्र...