लखनऊ, सितम्बर 2 -- त्योहारों पर तीन अन्य स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर एवं बहराइच से 29 सितंबर से से 01 दिसंबर तक चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। छपरा से 25 सितंबर से 16 अक्तूबर तक चलने वाली 05305 छपरा-आनंद विहार विशेष गाड़ी और आनंद विहार से 27 सितंबर से 18 अक्तूबर तक चलने वाली 05306 आनंद विहार-छपरा विशेष गाड़ी में थर्ड एसी इकोनामी के दो कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे। छपरा से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी और अमृतसर से 27 सितंबर से 29 नवंबर तक चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी में एसी इकोनामी क्लास के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दु...