प्रयागराज, अगस्त 18 -- महापौर उमेश चंद्र गणेश चंद्र केसरवानी ने सोमवार को दधिकांदो की तैयारी देखने के लिए सलोरी और सुलेमसराय का दौरा किया। इसके बाद नगर निगम के इंजीनियरों के साथ बैठक की। दधिकांदो मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, अस्थायी शौचालय, नालों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। महापौर ने यह भी कहा कि मंगलवार को अधिकारियों के साथ फिर सलोरी और सुलेमसराय का निरीक्षण करेंगे। बैठक में नगर निगम के मुख्य अभियंता (सिविल) दिनेश चंद्र सचान, मुख्य अभियंता (विद्युत) संजय कटियार, अधिशासीय अभियंता अजीत कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...