अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी शारदीय नवरात्र, महाराजा अग्रसेन जयंती, रामलीला, दशहरा पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर आयोजकों के साथ बैठक की। संयुक्त रूप से थानावार समीक्षा की। जिम्मेदार आला अफसरों ने कहा कि त्योहार सामाजिक समरसता एवं सौहार्द के प्रतीक हैं, इसीलिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें ताकि श्रद्धालुओं और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कहा कि शोभायात्रा के लिए केवल परंपरागत एवं निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग किया जाए, कोई नई परपंरा न डाली जाए। दशहरा स्थल, मेला एवं शोभा यात्रा मार्गो को गढ्‌ढामुक्त कराने के निर्देश दिए। धार्मिक स्थलों, मेला स्थल व उनके आस-पास स्थित स्थानों पर समुचित साफ...