अमरोहा, अक्टूबर 10 -- अमरोहा, संवाददाता। अपराध की मासिक समीक्षा के दौरान एसपी ने थाना प्रभारियों की जमकर क्लास लगाई। आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिहाज से मजबूत सुरक्षा चक्र बनाने तथा जाम की समस्या से निपटने के लिए अलग से योजना तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रखने की बात कही। पुलिस कार्यालय सभागार में बुधवार रात हुई समीक्षा गोष्ठी में एसपी अमित कुमार आनंद ने थानावार अपराध की समीक्षा कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि लगातार सक्रिय बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। साथ ही महिला अपराध पर अंकुश लगाकर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करने की नसीहत दी। कहा कि थाने आने वाले फरियादियों की समस्याएं गहनता के साथ करें। स्पष्ट कहा कि अपराध रोकने में नाकाम थाना प...