हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति पर सख्त रोक लगाने की मांग की है। संगठन ने खाद्य विभाग और जिला प्रशासन से शहर की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बाहरी क्षेत्रों से आ रहे मिलावटी सामानों की धरपकड़ करने की अपील की है। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण और प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने जिला खाद्य अधिकारी से कहा कि नकली सामानों से आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मांग करने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष पूरन लाल साह, जिलाध्यक्ष कुंदन बिष्ट, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...