सहारनपुर, अक्टूबर 18 -- दीपावली व छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 18 से 30 अक्तूबर तक विशेष परिवहन योजना लागू की है। सहारनपुर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, इस अवधि में दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार, लखनऊ, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद सहित कई रूटों पर 330 अतिरिक्त फेरों का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक डिपो को मार्गवार बसों का आवंटन किया गया है, जिनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, छुटमलपुर, खतौली, शामली और गंगोह डिपो शामिल हैं। साथ ही सभी डिपो को शत-प्रतिशत बसों को ऑनरोड रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी चालकों, परिचालकों को निर्धारित वर्दी और नेमप्लेट के साथ ड्यूटी करनी होगी। ब्रेथ एनालाइजर से जांच की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए आईएसबीटी...