अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। त्योहारी सीजन में सोने व चांदी की बढ़ती कीमतों से कारोबार की चाल बिगड़ सकती है। खासकर सराफा बाजार का कारोबार प्रभावित हो सकता है। 24 ग्राम सोने की कीमत 1.19 लाख तो चांदी 1.49 लाख किलो तक पहुंच चुकी है। पिछले सात आठ माह में ही बड़े पैमाने पर सोने व चांदी के भाव में इजाफा हुआ है। इससे सराफा मार्केट में सोने की बिक्री घटी है। त्योहारी सीजन को लेकर सराफा कारोबारियों को बड़ी उम्मीद है। नवरात्र से कारोबार का उठान शुरू हुआ है। लेकिन सोने व चांदी की बढ़ती कीमतें सराफा कारोबारियों को परेशान कर रही हैं। गोल्ड व सिल्वर के दाम में उतार चढ़ाव के कारण ग्राहक भी खरीदारी सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं। सराफा बाजार में अस्थिरता का दौर बना हुआ है। आर्डर लेने वाले सराफा कारोबारी भी परेशान हैं। नवरात्र के बाद करवाचौथ को ...