गोंडा, अक्टूबर 14 -- गोण्डा, संवाददाता। दीपावली, भैया दूज और छठ पर्व आने से पूर्व मिलावटखोर नकली व मिलावटी खाद्य पदार्थ जिले में खपाने की तैयारी में सक्रिय हैं। कुंतलों माल जिले की कस्बाई व छोटी-बाजारों तक पहुंचाया जा चुका है। त्योहार के पूर्व खाद्य सुरक्षा के छापामारी अभियान में खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी से जुडे इसी तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं। बीते एक सप्ताह में विभाग की छापामार टीमों ने 26 कुंतल नकली छेना बरामद किया है। ज्यादातर मामले सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं। मिठाइयों के अलावा मिलावटी व नकली मसालों की बड़ी खेप की भी सैंपलिंग विभागीय टीमों ने की है। चिकित्सकों की मानें तो नकली व मिलावटी खाद्य पदार्थो का सेवन जानलेवा भी हो सकता है। इनमें प्रतिबंधित खाद्य तेलों, सिंथेटिक दुग्ध उत्पादों का प्रयोग किया जाता है। चिकित्सक...