फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- बल्लभगढ़। त्योहारी सीजन में सुरक्षा इंतजामों के मददेजनर डीसीपी बल्लभगढ़ राजकुमार वालिया ने सुनार, पेट्रोल पंप संचालक और बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी को सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने और सुरक्षा गार्ड को अलर्ट रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधक, पेट्रोल पंप संचालक और आभूषण विक्रेता अपने यहां सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाएं। वे सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं। वहीं सुरक्षा गार्ड को भी सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दें। त्योहारी सीजन में भीड़ बढ़ने से सतर्कता जरूरी है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। बैठक में डीसीपी ने सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी, अलार्म सिस्टम एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, ...