विकासनगर, अक्टूबर 10 -- त्योहार का सीजन शुरू होते ही विकासनगर बाजार में रोजाना लगने वाले जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मुख्य बाजार में हर दिन वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। सड़क के दोनों ओर बेतरतीब खड़े वाहन, ठेलियां और दुकानों के बाहर फैला सामान यातायात को अवरुद्ध करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना जाम के कारण उन्हें बाजार से गुजरने में काफी इंतजार करना पड़ता है। वहीं, स्कूली वाहनों और एंबुलेंस को भी आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही हैं। इससे मरीजों और बच्चों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में बढ़ती भीड़ और जाम के चलते ग्राहक भी परेशान हो रहे हैं, जिससे कारोबार पर असर पड़ रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नही...