मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। त्योहारी सीजन में गुणवत्ता परक मिठाईयों का कारोबार एवं अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति को लेकर जीएसटी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने मिठाई व्यापारियों के साथ संवाद करते हुए कारोबार को बढ़ाने पर जोर दिया। संयुक्त आयुक्त (वि० अनु०शा०) राज्य कर, मुजफ्फरनगर संभाग सिद्धेश चंद्रा दीक्षित ने बताया मुख्यमंत्री योगी द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ की गयी ऑनलाईन मीटिंग में निर्देश दिये गये थे कि वर्तमान त्यौहारी सीजन में इस वर्ष विभिन्न ट्रेड के व्यापारियों से (प्रर्वतन कार्यवाही के स्थान पर) संवाद स्थापित किया जाये, जिससे कि विभाग एवं व्यापारियों के मध्य सौहार्द स्थापित हो सके। इसी निर्देश के अनुपालन में मिठाई ट्रेड व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित किया गया। व्यापारियों से राजस्व में अधिकाधिक वृद्धि किये ज...