बरेली, सितम्बर 9 -- त्योहारी सीजन में घर लौटने वाले यात्रियों को रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है। दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को 11 फेरों के लिए चलाई जाएगी। रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 04008 पूजा स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से हर शनिवार सुबह 08:30 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बरेली से 13: 40 बजे होते हुए अगले दिन शाम 05:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 04007 ट्रेन जोगबनी से हर रविवार शाम 06:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन तड़के 03:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुल 19 कोच लगाए ज...