जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- कोल्हान के विभिन्न बाजारों में इन दिनों छोटे मूल्य के नोट (10, 20 और 50 रुपये) और सिक्कों (1, 2, 5 और 10 रुपये) की भारी कमी देखी जा रही है। इनकी किल्लत के कारण व्यापारियों और आम जनता को दैनिक लेन-देन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कैट के संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश सोंथालिया ने रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक, झारखंड को पत्र लिखकर आग्रह किया कि त्योहारी सीजन के समय बाजारों में भारी खरीदारी होती है। ऐसे समय में छोटे नोट और सिक्कों की कमी व्यापारिक गतिविधियों को बाधित कर रही है। सोंथालिया ने बताया कि ग्राहक और दुकानदार दोनों ही खुल्ले पैसे न होने के कारण परेशान हैं, जिससे लेन-देन में विवाद की स्थिति तक उत्पन्न हो रही है। उन्होंने आरबीआई से आग्रह किया कि राज्य के सभी बैंकों को निर्देश दें, ताकि छोट...