एटा, अक्टूबर 8 -- शहर वासियों और व्यापारियों के लिए त्योहारी सीजन में हो रही अघोषित बिजली कटौती परेशानी का सबब बन गई है। बिजली निगम की लापरवाही से हो रही बार-बार की कटौती ने रोजमर्रा के काम-काज को प्रभावित कर दिया है। त्योहार के सीजन में शहर के अंदर हो रही अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। शहर के अलग-अलग इलाकों के लोगों का बस यही कहना है कि सुबह से शाम तक बिजली की आंख-मिचौली जारी है। हर आधे से पौने घंटे के अंतराल पर बिजली चली जाती है और फिर एक से डेढ़ घंटे बाद आ रही है। इस अनियमित और लंबी कटौती से त्योहारों के लिए घर की साफ-सफाई, पकवान बनाना और अन्य तैयारियां करने वाली महिलाओं को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की मोटर चलाने से लेकर मिक्सी, वाशिंग मशीन जैसे जरूरी उपकरणों का इस्तेमाल भी मुश्किल हो ग...