गोंडा, अगस्त 6 -- -ज्यादा मुनाफा कमाने के फेर में कुछ दुकानदार करते हैं खाद्य पदार्थों में मिलावट -खाद्य विभाग की टीमें कर रही छापेमारी, पंजीकृत दुकानों से खरीदारी की अपील सच्चिदानंद शुक्ल गोण्डा। रक्षाबंधन त्योहार अगर आप खाद्य पदार्थों की खरीदारी कर रहे हैं तो सजग रहें क्योंकि त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। मिलावटी खाद्य पदार्थ के सेवन आपके परिवार की सेहत खराब हो सकती है। बीते चार माह में भरे गए 211 नमूनों ने 60 फेल हो गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस संबंध में 56 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सस्ते के चक्कर में न खरीदे मिलावटी सामान: त्योहारी सीजन आते ही मिलावट खोर विभिन्न तरह तरह के हथकंडे अपनाते है। ब्रांडेड कंपनियों के सामान की अपेक्षा कुछ सस्ता बेचते है। ग्राहक अनजाने में सस्ते की लालच में आकर निम्न गुणवत्ता और...